- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
एक कंपनी है Godfrey Phillips (Aust) Pty Ltd in Melbourne, Victoria, Australia, ये कंपनी बीडीवी सिगरेट का निर्माण करती है। साल 1932-33 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया में बॉडीलाइन सीरीज खेली गई। उस समय कंपनी ने प्रत्येक ग्राहक को बीडीवी सिगरेट के हर डिब्बे के साथ ताश की गड्डी फ्री में बांटी थी।
इस ताश की गड्डी के पत्तों पर दोनों टीमों के मशहूर क्रिकेटर्स के फोटो छापे गए थे। एक तरफ क्रिकेटर का फोटो तो दूसरी तरफ उसी क्रिकेटर के बारे में जानकारी। कंपनी का मकसद था कि लोग सिगरेट पीने के साथ-साथ बॉडीलाइन सीरीज़ में शामिल क्रिकेटर्स के बारे में भी जानें।
बॉ़डीलाइन सीरीज़ बहुत ही विवादास्पद रही थी। इंग्लैंड के कप्तान डगलस जार्डिन ने अपने बॉलर्स को विकेट को टारगेट करने के बजाय ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स के शरीर को टारगेट करने के लिए कहा था। जिसके चलते इस एशेज सीरीज़ का नाम बॉडीलाइन सीरीज़ पड़ा था।
बीडीवी सिगरेट के साथ फ्री मिली ताश की गड्डी के पत्तों पर आप भी देखिए क्रिकेटर्स और उनके बारे में दी गई जानकारी।
By - ओम प्रकाश
Comments
Post a comment