- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
![]() |
फ़ोटो - लाइव ANS |
कुछ काे कुछ सीटें मिली
और कुछ जाे कुछ से रह गया
और बनारस में कहीं
जर्जर बना पुल ढह गया
तुम तुम्हारी फाईलाें में
याेजना भरते रहे
क्या फऱक पड़ता है तुमकाे
यूं काेई मरते रहे
काेई अपनी बहन से मिलने
वहां से जा रहा
काेई अपनी माशूका के साथ
गाेते खा रहा
काेई अपने भाईयाे काे
सच बताने के लिए
निकला हाे शायद पिता
माँ काे मनाने के लिए
शाम दस्तक दे चुकी थी
सूर्य भी था ढल गया
एक बड़ा सैलाब तब
मलबे के नीचे जल गया
पर तुम्हे मतलब नहीं
ये सब फिजू़ली बात है
आैर दलालाे के दलानाें में
जश़्न की रात है
आज की जाे रात गर तुम
चैन से साे जाआेगे
भेड़िये थे भेड़िये हाे
भेड़िये कहलाआेगे
याद रखना लिख रहां हूं
मैं कहीं खाे जाऊंगा
एक दिन मैं घर तुम्हारे
माैत बनकर आऊँगा
टाल न पाआेगे यूँ फाईल
समझ के तुम मुझे
काल बनकर जब तुम्हारे
सर पे मैं मंडराऊंगा
Reactions:
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a comment