- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
By - प्रद्युमन
![]() |
फ़ोटो - गूगल |
इस बार विश्व प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रकाशित किये गए संस्करण में राष्ट्रपति ट्रम्प के सामने खड़ी एक दो साल की रोती हुई बच्ची की तस्वीर लगाई है जिसके साथ ' वेलकम टू अमेरिका ' लिखा हुआ है.
इस तस्वीर में ट्रम्प नज़रे नीची किये हुए हैं. जैसे वह नहीं चाहते कि बच्ची एक पल भी उनके सामने खड़ी रहे.
![]() |
फ़ोटो - गूगल |
बच्ची की तस्वीर पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार जॉन मूर द्वारा ली गयी है. यह तस्वीर उस दौरान ली गयी है जब बच्ची को उसकी माँ की गिरफ्तारी के बाद अलग कर दिया गया था. तस्वीर में दिख रही बच्ची अपनी माँ के लिए रो रही है.
दरअसल , अमेरिका में इस समय ऐसे बच्चों की भरमार हो गयी है. इसका कारण ट्रम्प की शरणार्थियों को लेकर सख्त नीति है. इस नीति के तहत गिरफ्तार हुए माता-पिता को उनके बच्चों से अलग कर जेल में डाला जा रहा है. नतीज़न , ये बच्चे दर दर भटकने को मजबूर हैं.
ट्रम्प की इसी अमानवीय नीति के प्रतीकात्मक विरोध के लिए ' वेलकम टू अमेरिका ' टैग लाइन के साथ मैगजीन के कवर पेज पर यह तस्वीर छापी गयी है.
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment