- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
![]() |
फ़ोटो - मिड नाईट डायरी |
लखनऊ। 17th जून 2018 - बीते रविवार को लखनऊ के महानगर में स्थित कैफ़े हमिंग बर्ड में लगा कविताओं और ग़ज़लों का मेला। रविवार की शाम को मिड नाईट डायरी की तरफ से ओपन माइक चैप्टर 2.0 का आयोजन किया गया। जिसकी कमान अनुप्रिया अग्रहरि और प्रज्जवल नीरा मिश्र ने संभाली है। गौरतलब हो कि यह मिड नाईट डायरी द्वारा आयोजित शहर में दूसरा ओपन माइक है, जिसमे मिड नाईट डायरी से जुड़े बरेली के अभिनव ने भी शिरकत की। ओपन माइक के सफल आयोजन में सैम जैसवाल ने मिड नाईट डायरी का बखूबी साथ निभाया।
![]() |
फ़ोटो - मिड नाईट डायरी |
इतना ही नहीं शहर की ही सायरा ईसार जी मुख्य अतिथि के तौर पर इस ओपन माइक में सम्मिलित हुई, जिन्होंने सबके साथ अपना अनुभव साझा किया साथ ही लिखने के नये गुण भी सिखाये। इस ओपन माइक में शहर के युवा कवि और लेख़क अपनी रचनाओं के माध्यम से अपने दिल की बातों को ज़ाहिर किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में शुभम जैन, सरताज खान, पंकज पटेरिया, आरती चौधरी, पुष्पेंद्र पाठक, अभय शुक्ला, कृष्णा सिंह, सचिन श्रीवास्तव, कृति तिवारी, स्मिता मिश्रा, शोभित मिश्रा, शिवांगी श्रीवास्तव, मोहम्मद आज़म, देवांश जिंदल और कुसुम मँजेशरी शामिल हुये।
Reactions:
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a comment