- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
चतरा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा में काम करने वाली नर्स ने एक परिवार और ग्राभवती महिला से प्रसव के बदले रिश्वत की लिया। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रइया गांव में रहने वाली सुमन देवी ने आरोप लगाया की नर्स ने उससे प्रसव कराने के बदले रिश्वत लिया। सुमन के मुताबिक 29 सितंबर की रात पीड़ा होने पर वो तियरा ले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची। वहां तैनात नर्स ने प्रसव कराने के लिए पांच सौ रुपये की डिमांड की। कहा कि बाहर से दवा लाना है। इस पर उसने किसी तरह से पांच सौ रुपये दिया तब नर्स ने प्रसव कराया। प्रसव कराते समय बच्चे का हाथ पकड़कर खींच दिया जिससे उसका हाथ टूट गया।
मामले की जानकारी हुई है। शिकायत के आधार पर जांच करायी जायेगी। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। - डा. एसपी सिंह, सीएमओ।
प्रसव के बाद जब घर जाना हुआ तो नर्स ने और एक हजार रुपये मांग लिए और कहा की आधे पैसे तो अधिकारी ले लेते है तभी प्रसव के लिए फॉर्म भरा जाता है। किसी तरह दूसरे से कर्ज लेने के बाद नर्स को 1 हजार रुपया दिया गया। तब वो अस्पताल से निकल सकी। पीडि़ता ने वहां से छुट्टी होने के बाद बच्चे का एक्स-रे कराया और अब प्लास्टर लगाया गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व रिश्वत में लिये गये रुपये को वापस दिलाने की मांग की है।
मामले पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने सीएमओ को जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Comments
Post a Comment