- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
वो नरसंहार जिसे दंगा नाम दे दिया गया: 1984 सिक्ख नरसंहार
आज से 34 बरस पहले इसी सप्ताह के दौरान दिल्ली की गलियां रक्तरंजित की जा रही थी। सिक्ख समुदाय के लोगों की खुलेआम बलि दी जा रही थी। एकतरफ़ा नरसंहार को उस समय के सत्ता के अलंबरदार दंगा कह रहे थे।
'दंगा' उस स्थिति को कहते है, जबकि दो समुदाय के आततायी और खूंखार मानसिकता के लोग अपनी मज़हबी कट्टरता को पोषित करने के बाबत एक-दूसरे का ख़ून बहाते है।
जबकि 1984 की इस घटना में सिक्खों का अकेले नरसंहार हुआ था, इसमें दूसरे समुदाय के लोगों का बाल बराबर भी जन और धन नुकसान नहीं हुआ था।
गुजरात दंगों के लिए मोदी को पानी पी-पी के कोसने वाले पत्रकार और बुद्धिजीवी कांग्रेस से इस घटना के बनिस्बत कभी जवाबतलबी नहीं करते। उल्टे उनकी दिलचस्पी इसे दंगा साबित करने में रहती है।
अगर 1984 में ही पत्रकारों ने कांग्रेसियों और राजीव गांधी से इस बाबत सवाल पूँछे होते तो राजीव गांधी न सिर्फ अपनी गलती स्वीकार किये होते बल्कि उन माँ, बहनों, बेटियों को भी उचित न्याय मिलता जिनके बेटे, भाई और पिता नरसंहार में हलाल हुए थे।
दिल्ली की सड़कों पे मानव को हलाल करने वाले कसाई खुलेआम नरसंहार कर रहे थे। गाड़ियों को रोक-रोक कर पूँछा जा रहा था कि इसमें सिक्ख बैठे है? लगभग 3000 सिक्खों की बलि इस नरसंहार ने ली थी।
कांग्रेसी नेताओं की दिलचस्पी सिक्खों को बचाने से अधिक नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों को थाने से छुड़ाने में थी।
आज 34 बरस बाद दिल्ली हाइकोर्ट ने सज्जन कुमार को 1984 दंगो के लिए दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद की सजा और 5 लाख का जुर्माना सुनाया है।
आज 34 बरस बाद भी नरसंहार से हलाहल हुए सिक्ख जन न्याय की बाट जोह रहे है। कुछेक दोषियों को सजा और ऊंट के मुंह में जीरा बराबर मुआवजा उनके पहाड़ भर के ज़ख्म को नहीं भर सकता।
Comments
Post a comment