- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
By - शुभनीत कौशिक
महात्मा गांधी की हत्या का षड्यंत्र : जस्टिस जीवनलाल कपूर आयोग रिपोर्ट
महात्मा गांधी की हत्या के षड्यंत्र की जाँच के लिए जस्टिस जीवन लाल कपूर की अध्यक्षता में बनाए गए आयोग ने 1969 में दो खंडों में अपनी महत्त्वपूर्ण रिपोर्ट भारत सरकार को सौंप दी थी। जस्टिस कपूर के अलावा जी.एन. वैद्य, के.एस. चावला, गोपाल स्वरूप पाठक, आर.बी. कोतवाल भी इस आयोग से सम्बद्ध रहे। इस रिपोर्ट के उन्नीसवें अध्याय में महात्मा गांधी की हत्या और सांप्रदायिक तनाव का माहौल बनाने के संदर्भ में हिन्दू महासभा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और राष्ट्र दल की भूमिका की भी विस्तार से चर्चा की गई है।
जस्टिस कपूर आयोग ने अपनी इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए कुल 101 गवाहों के बयान दर्ज़ किए और महाराष्ट्र सरकार तथा भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए चार सौ से भी अधिक दस्तावेज़ों का गहन अध्ययन किया। इन गवाहों में वी.डी. सावरकर के अंगरक्षक अप्पा रामचन्द्र कसार और सावरकर के सचिव गजानन विष्णु दामले द्वारा दिये गए अत्यंत महत्त्वपूर्ण बयान भी शामिल थे। जस्टिस कपूर की यह रिपोर्ट दो खंडों में ऑनलाइन यहाँ उपलब्ध है। जरूर पढ़ें यह
रिपोर्ट, लिंक ये रही :
http://www.sacw.net/article2611.html
Comments
Post a Comment