- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
ये बीजेपी नेता फैशनेबल वस्तु की दुकान की आड़ में बेचता था हथियारों का जखीरा
14 जनवरी 2019 को रात 8.30 बजे क्राइम ब्रांच शाखा - 2 ने बीजेपी नेता के दुकान पर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा जब्त किया। दुकानदार का नाम धनंजय कुलकर्णी (49) बताया जा रहा है।
धनंजय की दुकान महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली शहर के मानपाड़ा नामक जगह पर स्थित है। दुकान का नाम तपस्या हाऊस ऑफ फैशन है। दुकान की तलाशी लेने पर क्राइम ब्रांच को 62 स्टील और पितल के फ़ायटर्स, 38 बटनचाकू, 25 चॉपर्स, 10 तलवार, 9 कुकऱ्या, 9 गुप्त्या, 5 सरे, 3 कुऱ्हाडी इत्यादि हथियार मिले।
धनंजय कुलकर्णी महाराष्ट्र स्थित डोंबिवली से बीजेपी के पदाधिकारी हैं। अपराध शाखा ने धनंजय कुलकर्णी की दुकान पर हथियार और गोला बारूद जब्त किया है।
![]() |
धनंजय कुलकर्णी डोंबिवली में बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं और कहा जाता है कि उनका स्थानीय बीजेपी विधायक के साथ करीबी रिश्ता है।
शहर में बनी इस दुकान से इतना बड़ा हथियार का जखीरा मिलने से खलबली मच गई है। पुलिस ने धनंजय कुलकर्णी को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी पूरी जांच की जा रही है।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment