- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
प्यारे से बच्चों की फ़ोटो को अमिताभ ने बताया फोटोशॉप्ड
आज सोशल मीडिया के दौर में सोशल मीडिया साइट्स पर लाखों लोग फ़ोटो शेयर करते है। इनमें से कई ऐसे होते है जो गुड कैप्शन के साथ फ़ोटो पोस्ट करते है। लेकिन इन्हीं में से कई फ़ोटो ऐसे होते है जिन्हें कैप्शन की जरूरत नहीं होती है। लोग खुद ही उस फ़ोटो को अच्छा कैप्शन दे कर उसे शेयर करते है। और देखते ही देखते वो फ़ोटो सोशल मीडिया पर आग लगा देती है यानी की फैल जाती है।
वो कहते है ना एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है। (A picture is worth a thousand words)
- वायरल हो रही फ़ोटो
कुछ ऐसी ही एक तस्वीर कुछ 2 - 3 दिनों से सोशल मीडिया पर आम जनता क्या स्टार लोगों से भी तारीफ बटोर रही है। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani) और टीवी एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) तक, सभी ने इस तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर में बच्चे चप्पल के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए दिख रहे हैं। उनके चेहरे की खुशी ने बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood) से लेकर आम लोगों तक सभी को दीवाना बना दिया।लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस तस्वीर को फोटोशॉप बताया।
Big बी का ट्वीट
with due respect and apology .. i feel this is photoshopped .. notice that the hand that holds the chappal is different than the rest of his body in size .. to his other hand by his side !!
हिंदी में बताते है
उचित सम्मान और माफी के साथ .. मुझे लगता है कि यह फ़ोटो फोटोशॉप्ड है .. ध्यान दें कि चापल का हाथ जो उसके शरीर के बाकी हिस्सों से अलग है .. उसके दूसरे हाथ से उसकी तरफ !!
जी हां, सबकी तारीफ बटोर रही इस तस्वीर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फोटोशॉप बताया और कहा कि सेल्फी ले रहे बच्चे के हाथ और दूसरे हाथ में डिफरेंस है। यानी सेल्फी वाला दायां हाथ अलग से लगाया गया है।
लेकिन बिग को गलत साबित करते हुए नीरजा और तुम्हारी सुलु जैसी फिल्मों को प्रॉड्यूस कर चुके अतुल कासबेकर (Atul Kasbekar) ने अपने ट्वीट से साबित कर दिया कि ये तस्वीर फोटोशॉप्ड नही है।
ज्ञात हो कि वायरल हो रही ये तस्वीर को आज कई लोगों अपनी डीपी पर भी लगा रहे है। ये फोटो लाखों लाइक्स बटोर रहे है।
By - सूरज मौर्या
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment