- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
बिहार के इन दो शहीदों के बच्चे गोद लेगी बिहार की DM इनायत खान
जब पूरी दुनिया प्यार का त्यौहार मना रही थी। तब हमारे देश की CRPF की 2500 लोगों की फौज कश्मीर के पुलवाम जिले के रास्ते BSF के जवानों को बचाने के लिए जा रही थी। तब अचानक CRPF के काफिले से आतंकियों की एक विस्फोटक लेस कार आकर टकरा गई। जिसमें CRPF के तकरीबन 42 जवान शहीद हो गए।
कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के कारण पूरा देश शोक में है। देशभर में जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। और लोग अपने स्तर से शहीदों के परिवारों के मदद के लिए आगे आ रहे है।
इस हमले में बिहार के भी दो जवान शहीद हुए थे। इनमें हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर भी शहीद हो गए थे।
बिहार के शेखपुरा जिले डीएम ने दोनों परिवारों के बच्चों को गोद लेने की इच्छा जाता कर बड़ी पहल की है।
इसके अतिरिक्त DM साहिबा ने दोनों परिवारों के लिए एक बैंक खाता भी खोला है इसमें उन्होंने अपनी दिन की सैलरी देने की घोषणा की है। इनायत खान ने मीडिया को बताया कि 10 मार्च तक इस बैंक खाते में जितनी भी रकम जमा होगी वो दोनों परिवारों को दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सबको एक होकर सहयोग करने की जरुरत है।
By - हिंदी डाकिया
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment