- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
फ़ोटो साभार - NDTV
पंकज त्रिपाठी नाम तो सुना ही होगा। आजकल बॉलीवुड के फिल्मों में छाए रहने वाला सितारा। पंकज त्रिपाठी अन्य बॉलीवुड स्टार की तरह बॉडी वगेरा नहीं बनाते सिर्फ और सिर्फ अपनी उम्दा एक्टिंग की वजह से वो दर्शकों के दिलों में छा जाते है। यही वजह है कि अब वो एवेंजर्स के लोकप्रिय सितारे क्रिस हेम्सवर्थ के साथ जल्द नजर आने वाले है।
क्रिस हेम्सवर्थ पिछले साल नवंबर में भारत आए थे। क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका की शूटिंग भारत में भी हो रही है। डायरेक्टर सैम हारग्रेव के निर्देशन में बन रही थ्रिलर फ़िल्म ‘ढाका’ की शूटिंग भारत में अलग-अलग जगहों पर हो रही है।
फ़ोटो - न्यूज़ 18
सैम ने फिल्म की कुछ शूटिंग मुंबई तो कुछ अहमदाबाद में की है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा रणदीप हुड्डा और बिहार के मनोज बाजपेयी भी काम कर रहे हैं। पंकज फ़िल्म की कास्ट को थाइलैंड में जॉइन करेंगे।
बात दे कि ये फ़िल्म सैम हरग्रेव द्वारा निर्देशित की जा रही है इस फ़िल्म में पकंज त्रिपाठी का भी किरदार काफी अहम है।
Comments
Post a comment