- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
RTI करनेवाले की लाश मिली, 30 जनवरी से थे गायब
12 फरवरी 2019 को 30 जनवरी से गायब चल रहे RTI एक्टिविस्ट विनायक सुधाकर शिरसाट(32) की लाश पुणे पुलिस को मिली।
पुलिस को लाश तामिनी घाट के पास मिली। न्यूज़ एजेंसी ANI में छपी ख़बर के अनुसार पुलिस ने बताया कि बिल्डर और RTI एक्टिविस्ट विनायक की लाश उन्हें खस्ता हालत में तामिनी घाट के पास मिली।
विनायक के गायब होने के बाद उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी थी।
फिलहाल विनायक की डेड बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी गयी है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हत्या कर लाश को मुलशी तहसील के मुठा गांव की खाई में फेंक दिया गया था। विनायक सुधाकर शिरसाट (32) हत्या की गई,जो आरटीआई कार्यकर्ता है।
विनायक शिरसाट यह शिवणे उत्तमनगर इलाके में रहता था। यह आरपीआई के उपाध्यक्ष भी थे। आरटीआई का इस्तेमाल कर वडगांव धायरी सहित इलाके में चल रहे अवैध निर्माणकार्य के खिलाफ आवाज उठाकर अवैध इमारतों को गिराकर कार्रवाई करवायी थी।
Reactions:
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a comment