- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
By - हिंदी डाकिया
विंग कंमाडर अभिनंदन की पत्नी भी भारतीय वायुसेना में थी
पाकिस्तान विमान जब भारत में घुसा तो उसको खदेड़ते - खदेड़ते भारतीय वायु सेना का एक प्लेन POK यानी कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया। वायुसेना के प्लेन मिग 21 को अभिनंदन वर्धमान उड़ा रहे थे। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उन्होंने अभिनन्द को पाकिस्तान की सीमा के अंदर गिरफ्तार किया है।
इसके बाद से भारत में लोग विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती के लिए दुआ कर रहे है। इस बीच इंडियन एक्सप्रेस ने अभिनन्द के परिवार को लेकर रिपोर्ट चलाई।
- इसमें बताया गया है कि अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह है। जो इंडियन एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर रह चुकी हैं।
सेना में राह कर दोनों देश की सेवा कर रहे है। तन्वी मारवाह एयर फोर्स की जाबाज अफसर मानी जाती थी। हालांकि उनके रिटायरमेंट के बाद भी उनका नाम सेना में सम्मान से लिया जाता है। एयर फोर्स में लोग आज भी उनके बहादुरी के किस्से सुनाते है यहाँ तक कि विंग कमांडर अभिनंदन भी उनकी तारीफ करते है।
बीते 20 जनवरी को उनकी शादी की सालगिरह थी। दोनों का एक बेटा तविश भी है। जिसका जन्मदिन 15 जनवरी को था।
उनके मूछों की वजह से उनके साथी उन्हें वीरप्पन भी कहते थे। वो एक अच्छे वक्ता भी माने जाते है।
Reactions:
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a comment