- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
By - डाकिया आशुतोष
मुर्तज़ा अली से मिलिए। मुंबई के जाने माने वैज्ञानिक हैं और जन्म से नेत्रहीन हैं। उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को 110 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की पेशकश की है।
युद्ध -युद्ध के शोर के बीच, जब मीडिया भीतरी और बाहरी दुश्मन ढूँढने में लगा हुआ है, एक शख़्स चुपचाप से अपना काम कर गया है। मुर्तज़ा ने मुश्किल माहौल में दिल जीत लिया है।
मुर्तज़ा जीपीएस, कैमरा या अन्य किसी उपकरण के बगैर ही किसी भी वाहन को ट्रेस किए जाने की खोज कर चुके हैं। शहीदों के परिवारों को 110 करोड़ रुपए वह अपनी टैक्सेबल इनकम से देंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय माँगा है। आप को पता ही है कि आजकल मोदी जी काफ़ी बिजी हैं। पर वह दो चार दिन में मुर्तज़ा से मिल सकते हैं।
उन्माद के माहौल में ऐसी ख़बरे सुकून देती हैं। ऐसी ख़बरें शेयर करे, आपको भी अच्छा लगेगा।
Comments
Post a Comment