- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
By - डाकिया राकेश
अम्बरनाथ में किसी ने 18 कुत्तों और 7 बिल्लियों को जहर देकर मार डाला
ठाणे जिले के अम्बरनाथ शहर में 4 जून 2019, मंगलवार को एक अति अमानवीय घटना घट गयी। किसी ने जहर देकर 18 कुत्तों और 7 बिल्लियों को मौत के घाट उतार दिया। एक कुत्ते का इलाज अभी भी स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।अम्बरनाथ (पूर्व) की शिवाजीनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
घटना मंगलवार, 4 जून 2019 की सुबह 7 बजे प्रकाश में आई, जब ये अबोल जानवर सड़क और गलियों में तड़पते देखे गए। किसी ने यहां की सामाजिक संस्था अम्बरनाथ सिटीजन फोरम के सदस्य सत्यजीत बर्मन को फोन पर इत्तिला कर दी। बर्मन अपने कुछ और सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर भागे तो स्थिति बड़ी करुणामय थी। जगह-जगह कुत्ते और बिल्ली तड़प रहे थे। बहुत सारे तो मर गए थे। उनमें से एक कुत्ते को अस्पताल में बचाया जा सका।
पुलिस का मानना है कि चोरों का कोई समूह रहा होगा जो रेकी करने आया था। कुत्तों के भौंकने की आवाज से वे घबरा गए और कोई विशेष प्रकार से उन्हें जहर दे दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा होगा कि इन जानवरों की मौत किस पदार्थ के खाने से हुई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
बर्मन ने अम्बरनाथ नगरपालिका, जिलाधिकारी आदि को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है और कार्रवाई की मांग की है।
Reactions:
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a comment