- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस वाला रो रहा है और अपनी आपबीती बता रहा है। पुलिस वाले ने विडियो में बताया कि विभाग के कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं।
नाम - कपिल
तैनाती - सीमापुरी ट्रैफिक सर्किल
कपिल ने ट्रैफिक विभाग के ही दो कर्मियों पर उन्हें तंग करने का इल्ज़ाम लगाया है। जिसमें से एक मुंशी हैं और दूसरा ACP का रीडर है। कपिल के अनुसार , वो अपने किसी निजी काम से ट्रैफिक इंस्पेक्टर से मिलने गए थे। इतनी देर में ऑफिस के अंदर बैठे मुंशी और ACP के रीडर ने उनकी एबसेंट लगा दी। फिर उन्हें धमकाते हुए कहा कि उनमें इतनी ताकत है कि कपिल की नौकरी खराब कर सकते हैं। ये सब जब हो रहा था, उसी समय कपिल ने रोते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया। कपिल वीडियो बनाते हुए बिलखकर रो रहे हैं। कह रहे हैं कि वो इतने तंग हो चुके हैं कि अब जीना नहीं चाहते।
क्या कहा कपिल ने विडियो में -
सर, मैं वैसे भी बहुत परेशान हूं सर। सर, मेरे सामने मेरी अब्सेंट लगा दी सर और फिर कह रहे हैं कि हमारी पावर ये है देख। सर, प्लीज़ मेरी हेल्प करो। सर मैं कुछ भी कर लूंगा अपने साथ सर। सर, मैं बहुत परेशान हूं सर। सर, मैं सच में परेशान हूं।
विडियो में
कपिल ने एसीपी रैंक के अफसर पर भी आरोप लगाया। पर विडियो में एक अफसर का भी जिक्र करते
हुये कहाँ कि उन्होंने मेरा साथ दिया।
दिल्ली पुलिस अब कपिल के लगाए आरोपों की जांच कर रही है
लल्लनटॉप में छपी
खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस के PRO ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। ACP स्तर के एक अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिल्ली पुलिस ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी इस बारे में ट्वीट किया। कहा, मामला दिल्ली ट्रैफिक विभाग को भेज दिया गया है। जरूरी कार्रवाई ज़रूर की जाएगी।
Reactions:
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a comment