- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
By - डाकिया सूरज
हिमा दास (Hima Das) आज सभी न्यूज़ चैनल और वेबसाइट की ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है. उनका हर जगह ट्रेंडिंग बना होना जायज है क्योंकि हिमा ने जो काम किया है वो भारतीय क्रिकेट (cricket) प्रेमियों के दिल को ठंडक ज़रूर पहुंचायेगी। वरना हमारे भारत में क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल के लिए मीडिया एक स्पेशल शो थोड़ी बनाती है. तो आइये जानते है असम की इस लड़की ने क्या किया है...?
'ढिंग एक्सप्रेस' नाम से मशहूर भारत की स्टार धावक हिमा ने पिछले १५ दिनों में ५ गोल्ड मैडल अपने नाम किया है. हिमा ने चेक रिपब्लिक में जारी एक इंटरनैशनल इवेंट के 400 मीटर रेस का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस दौड़ को जीतने के लिए उन्होंने 52.09 सेकंड का समय लिया। हिमा के लिए इस महीने में ये ५वां ऐसा मौका था जब उन्होंने गोल्ड को चूमा। हिमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी।
बता दें कि दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो ऐथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं।
हिमा दास (Hima Das) आज सभी न्यूज़ चैनल और वेबसाइट की ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है. उनका हर जगह ट्रेंडिंग बना होना जायज है क्योंकि हिमा ने जो काम किया है वो भारतीय क्रिकेट (cricket) प्रेमियों के दिल को ठंडक ज़रूर पहुंचायेगी। वरना हमारे भारत में क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल के लिए मीडिया एक स्पेशल शो थोड़ी बनाती है. तो आइये जानते है असम की इस लड़की ने क्या किया है...?
'ढिंग एक्सप्रेस' नाम से मशहूर भारत की स्टार धावक हिमा ने पिछले १५ दिनों में ५ गोल्ड मैडल अपने नाम किया है. हिमा ने चेक रिपब्लिक में जारी एक इंटरनैशनल इवेंट के 400 मीटर रेस का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस दौड़ को जीतने के लिए उन्होंने 52.09 सेकंड का समय लिया। हिमा के लिए इस महीने में ये ५वां ऐसा मौका था जब उन्होंने गोल्ड को चूमा। हिमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी।
बता दें कि दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो ऐथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं।
hima das adidas hima das shoes
hima das age
hima das biography
hima das cast
hima das gold
hima das gold medal
hima das news
hima das salary
Reactions:
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a comment