- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
By - डाकिया चमन मिश्रा
दुनिया की कुछ औरतें मुझे बहुत 'फैसनेट' करती हैं. उन्हीं में से एक हैं लेडी डायना. प्रिंसेस डायना की ज़िंदगी अपने आप में एक रहस्यमयी उपन्यास जैसी है.
20 साल की उम्र में प्रिंस चार्ल्स से शादी. शाही शादी का दुनियाभर में लाइव प्रसारण.
पूरी दुनिया के अख़बारों ने इसे फेरीटैल बताया.
आज भी वो तस्वीरें मोहित करती हैं जिनमें 'प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स' की 24 फ़ीट की चुनरी सीढ़ियों पर घसीटती हुई जा रही है।
इसके बाद ही विश्वभर की मीडिया के लिए डायना एक ऐसा 'ऑब्जेक्टिव' बन गईं जो हर हालत में TRP/रिडरशिप बढ़ाएगा.
सुबह, दोपहर, शाम, रात, हर वक्त डायना के पीछे हजारो पापाराजी (ऐसे फ़ोटोग्राफर जो सेलिब्रेटी की फ़ोटो क्लिक करके उसे बेचते हैं) रहते. उनमें जैसे होड़ लगी थी डायना की फ़ोटो लेने की.
उस दौर में ब्रिटेन के अख़बार 'द सन' ने सारी हदें पार कर दीं.
डायना से शादी से पहले प्रिंस चार्ल्स कैमिला से प्यार करते थे. शादी के बाद भी कैमिला और प्रिंस चार्ल्स दूर नहीं हुए.
डायना को ये बात पता चल गई थी. प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम का जन्म हो चुका था.
किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन डायना ने प्रिंस चार्ल्स को तलाक़ दे दिया. इतना सबकुछ हो रहा था लेकिन दुनिया के लिए एक ही सुपरस्टार थी प्रिंसेस डायना.
इसके बाद डायना के लिए और मुश्किल हो गई क्योंकि अब रॉयल सिक्युरिटी हट गई थी, और पापाराजी बढ़ गए थे.
डायना ने एड्स पीड़ितों से मुलाकात की और ये भ्रम तोड़ा कि एड्स पीड़ितों से हाथ मिलाना सही नहीं है.
दुनिया भर में डायना समाजसेवा कर रही थीं, और बढ़ती हुई मीडिया फ़ोटो खींच रही थी.
डायना के इर्द-गिर्द हजारो कहानियां बनने लगीं. तब 'फेक न्यूज़' का जन्म नहीं हुआ था.
वही फेक कहानियां बाद में रहस्यों में बदलने लगीं.
'प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स' दुनिया भर के लिए जो भी हों लेकिन अंदर से हमेशा व्यथित रहीं. एक अकेलापन था, जो उन्हें खाए जाता था. एक इंटरव्यू में प्रिंसेस ने इसका ज़िक्र भी किया है.
'प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स' तलाक़ देने के बाद भी 'पीपल्स प्रिंसेस' (लोगों की राजकुमारी) बनी रहीं.
राजकुमारी डायना पेरिस में थीं, उनकी कार पौंट डे अलमा सुरंग में एक पोल से टकरा गई और 'पीपल्स प्रिंसेस' हमेशा के लिए चली गईं.
कोर्ट ने कहा है कि ड्राइवर शराब पीए था, सील्ट बेल्ट बंधी नहीं थी और मुख्य वजह पापाराज़ी डायना की गाड़ी का पीछा कर रहे थे, जिससे ड्राइवर ने तेज गाड़ी भगाई और हादसा हो गया.
पूरी दुनिया शोक में थी, ब्रिटेन में तो जैसे न्यूक्लियर गिरा दिया गया हो.
सड़कें खाली थीं, लोग दिख ही नहीं रहे थे, हर कोई शायद टीवी से चिपका था.
न्यूज़ रीडर ने आंसू भरी आंखों से डायना के ना रहने की ख़बर दी थी. ब्रिटेन में उन्हें श्रद्धांजलि देने लाखो लोग आए.
हर शख्स के जवान पर एक ही बात थी- 'मीडिया' ने प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स की जान ले ली.
20 साल की उम्र में प्रिंस चार्ल्स से शादी. शाही शादी का दुनियाभर में लाइव प्रसारण.
पूरी दुनिया के अख़बारों ने इसे फेरीटैल बताया.
'वेडिंग ऑफ़ द सेंचुरी' को 750 मिलियन लोगों ने टीवी पर लाइव देखा था.
आज भी वो तस्वीरें मोहित करती हैं जिनमें 'प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स' की 24 फ़ीट की चुनरी सीढ़ियों पर घसीटती हुई जा रही है।
इसके बाद ही विश्वभर की मीडिया के लिए डायना एक ऐसा 'ऑब्जेक्टिव' बन गईं जो हर हालत में TRP/रिडरशिप बढ़ाएगा.
सुबह, दोपहर, शाम, रात, हर वक्त डायना के पीछे हजारो पापाराजी (ऐसे फ़ोटोग्राफर जो सेलिब्रेटी की फ़ोटो क्लिक करके उसे बेचते हैं) रहते. उनमें जैसे होड़ लगी थी डायना की फ़ोटो लेने की.
उस दौर में ब्रिटेन के अख़बार 'द सन' ने सारी हदें पार कर दीं.
- हर दिन 'द सन' की फ्रंट पेज पर डायना ही होती थी. नीली आंखें, हल्की मुस्कान, छोटे बाल जिसे बाद में 'डायना कट' बोला जाने लगा.
डायना से शादी से पहले प्रिंस चार्ल्स कैमिला से प्यार करते थे. शादी के बाद भी कैमिला और प्रिंस चार्ल्स दूर नहीं हुए.
डायना को ये बात पता चल गई थी. प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम का जन्म हो चुका था.
किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन डायना ने प्रिंस चार्ल्स को तलाक़ दे दिया. इतना सबकुछ हो रहा था लेकिन दुनिया के लिए एक ही सुपरस्टार थी प्रिंसेस डायना.
इसके बाद डायना के लिए और मुश्किल हो गई क्योंकि अब रॉयल सिक्युरिटी हट गई थी, और पापाराजी बढ़ गए थे.
डायना ने एड्स पीड़ितों से मुलाकात की और ये भ्रम तोड़ा कि एड्स पीड़ितों से हाथ मिलाना सही नहीं है.
दुनिया भर में डायना समाजसेवा कर रही थीं, और बढ़ती हुई मीडिया फ़ोटो खींच रही थी.
डायना के इर्द-गिर्द हजारो कहानियां बनने लगीं. तब 'फेक न्यूज़' का जन्म नहीं हुआ था.
वही फेक कहानियां बाद में रहस्यों में बदलने लगीं.
'प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स' दुनिया भर के लिए जो भी हों लेकिन अंदर से हमेशा व्यथित रहीं. एक अकेलापन था, जो उन्हें खाए जाता था. एक इंटरव्यू में प्रिंसेस ने इसका ज़िक्र भी किया है.
'प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स' तलाक़ देने के बाद भी 'पीपल्स प्रिंसेस' (लोगों की राजकुमारी) बनी रहीं.
राजकुमारी डायना पेरिस में थीं, उनकी कार पौंट डे अलमा सुरंग में एक पोल से टकरा गई और 'पीपल्स प्रिंसेस' हमेशा के लिए चली गईं.
कोर्ट ने कहा है कि ड्राइवर शराब पीए था, सील्ट बेल्ट बंधी नहीं थी और मुख्य वजह पापाराज़ी डायना की गाड़ी का पीछा कर रहे थे, जिससे ड्राइवर ने तेज गाड़ी भगाई और हादसा हो गया.
पूरी दुनिया शोक में थी, ब्रिटेन में तो जैसे न्यूक्लियर गिरा दिया गया हो.
सड़कें खाली थीं, लोग दिख ही नहीं रहे थे, हर कोई शायद टीवी से चिपका था.
न्यूज़ रीडर ने आंसू भरी आंखों से डायना के ना रहने की ख़बर दी थी. ब्रिटेन में उन्हें श्रद्धांजलि देने लाखो लोग आए.
हर शख्स के जवान पर एक ही बात थी- 'मीडिया' ने प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स की जान ले ली.
Comments
Post a Comment