- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
सुशांत ऐसे जाएंगे किसी को यकीन नहीं था। सुशांत के जाने की ख़बर जितना उनके फैन्स को तकलीफ़ पहुँचा रही है, उतना ही बॉलीवुड में उनके साथ काम कर चुके कलाकारों को भी पहुंचा रही है। ऐसे में बॉलीवुड कलाकार और केदारनाथ फ़िल्म में उनके साथ काम कर चुकी सुनीता राजवार ने भी सुशांत को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर की है।
सुनीता राजवार का सुशांत के लिए भावुक पोस्ट
'ओ दद्दो'... आज भी ये शब्द मेरे कानों में गूंज रहे हैं... उसने मुझे कभी नाम से नहीं बुलाया... जब भी कुछ कहना होता तो 'ओ दद्दो' से ही शुरुआत करता... उसके चहरे में हमेशा मुस्कुराहट रहती और हाथों में कोई ना कोई किताब या फिर कानों में 'हेड फोन', 'आपने ये गाना सुना है?', उसने किसी बच्चे की तरह एक्साइटेड होकर अपना 'हेड फोन' मुझे थमाते हुए कहा...
अक्टूबर 2017, 'केदारनाथ' की शूट के दौरान पहली बार सुशांत से मुलाकात हुई थी... मुझे लगा कि वो भी वही स्टार होगा... जिनकी चमक भर से डायलॉग और सीन बदल जाया करते हैं...
लेकिन वो तो छत से हाथ बड़ा कर तारे तोड़ने वाला जिज्ञासा से भरा बच्चा था... आप एनएसडी से हैं? एनएसडी में क्या होता? मैं एनएसडी के कलाकारों की बहुत इज़्ज़त करता हूं...
मुझे आज भी याद है जब 'केदारनाथ' फिल्म के दौरान ओपनिंग सीन में उसे मुझे पीठ में लादकर मंदिर तक चढ़ाई करनी होती थी... 'इतना तो मैं उठा लुंगा', ये कह कर वो एक लंबी सांस भरता और मुझे उठा लेता... शॉट क्लोज़ हो या वाइड, टेक एक हो या दो या फिर 10, सुशांत ने मेरे जैसे वज़न को पीठ पर लादने के लिए कभी 'बॉडी डबल' का इस्तेमाल नहीं किया... वो मेरे बोझ से और में शर्मिंदगी के बोझ से दबी, उसे अक्सर बदले में 'एनर्जी बार' दे देती थी... जिस पर वो कहता था ' थैंक्यू दद्दो, इसकी मुझे बहुत जरूरत है'...
सुशांत ने बताया किस तरह वो धीरे धीरे डांसर से एक्टर बना... और आज अपने 'बॉय' को ऑर्डर देने में उसे संकोच होता है, वो कहता, 'ये खुद हीरो लगता है, पता चला एक दिन इसी के साथ में स्क्रीन शेयर कर रहा हूं...'सुशांत का मानना था कि कोई भी कुछ भी जिंदगी में अचीव कर सकता है, अगर ठान ले तो...
15 दिन बाद जब मेरा काम खत्म हुआ तो सुशांत ने कहा, 'दद्दो मैंने सिगरेट छोड़ दी... उसे किताबों का शॉक था तो मुंबई फिल्म सिटी में 'पैच वर्क' के खत्म होने के बाद मैंने उसे कुछ किताबें भी गिफ्ट कीं...
बातों बातों में एक दिन सुशांत ने कहा था, 'मैं डायरेक्शन करुंगा... मेरी 'मेन ऐम' तो डायरेक्शन ही है'...
लेकिन पता नहीं था कि जब वो अपनी ज़िंदगी की पहली फिल्म डायरेक्ट करेगा... तो उसकी कहानी ऐसी होगी...
आज एक बार फिर वो गाना ज़हन में बजने लगा जो सुशांत ने उस दिन 'केदारनाथ' में अपने 'हेड फोन' से सुनाया था... और आंखों के आगे एक बार फिर वो मुस्कुराता हुआ चेहरा आगाया... जो कह रहा था... 'दद्दो, कोई कुछ भी कर सकता है, अगर ठान ले तो...'
सृष्टि के जनम से भी पहले तेरा वास था
ये जग रहे या ना रहे, रहेगी तेरी आस्था
क्या समय? क्या प्रलय?
दोनों में तेरी महानता, महानता, महानता...
नमो-नमो जी, शंकरा
भोलेनाथ, शंकरा
जय त्रिलोकनाथ, शंभु
हे शिवाय, शंकरा...
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment