- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
25 मई को 40 तमिलनाडु के कृष्णागिरी ज़िले में रहने वाली 40
वर्ष की महिला पर प्राण घातक हमला हुआ. हमला उसके घर में ही उसके एक पहचान वाले किया
था. हमला चाकू से किया गया था. महिला के सीने में लगभग 30 घंटे तक चाकू चुभा रहा,लेकिन डॉक्टर्स के सफल ऑपरेशन ने महिला की
जान बचा ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,
कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने महिला की सर्जरी की. महिला के
घरवाले घटना के तुरंत बाद उसे सालेम के सरकारी अस्पताल लेकर गए थे, जहां से उसे कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज रेफर किया
गया था.
चाकू छह इंच से ज्यादा लंबा था, हालांकि, चाकू से फेफड़ों के ही कुछ हिस्सों को चोट
पहुंची थी, चाकू की नोक महिला के दिल तक नहीं पहुंच पाई थी. कोयंबटूर हॉस्पिटल के
कार्डियोथोरेसिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर ई. श्रीनिवासन और
अनेस्थिसियोलॉजी के हेड डॉक्टर जयशंकर नारायण ने मिलकर इस ऑपरेशन को लीड किया.
सर्जरी के कुछ दिन बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया, अभी वो खतरे से बाहर है.
Comments
Post a comment