- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ में एक 16 साल के लड़के को चोरी के शक में कपड़े उतार कर पीटा और बाल काटकर मुहं काला कर दिया गया। यह घटना 12 जून 2020 की है।
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी ख़बर के अनुसार, SHO लक्ष्मण सिंह (कोतवाली पुलिस स्टेशन) ने मीडिया को कि घटना झालावाड़ के बालगढ़ गांव की है, जहां बीते शुक्रवार रात को लगभग 10.30 बजे तीन युवकों ने 16 साल के किशोर पर बकरी चुराने का आरोप लगाया और उससे एक लाख रुपये की मांग की।
सिंह ने कहा, ‘पीड़ित ने बकरी चुराने के आरोपों से इनकार किया, जिसके बाद युवकों ने उसे बुरी तरह से पीटा। उसे निर्वस्त्र कर दिया गया और उसके बाल काट दिए गए। जब पीड़ित किशोर घर पहुंचा और उसके परिवार वालों को इस घटना का पता चला तो वह उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए।'
पीड़ित के परिवार ने शनिवार सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया।
पीड़ित किशोर ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि शुक्रवार देर रात को गांव के ही रामसिंह भील ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया। वहां रामसिंह का भाई दुर्गाराम और एक अन्य बजरंग भील भी मौजूद था। वहां तीनों ने उस पर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए रस्सी से बांध दिया और नग्न कर दिया। तीनों से रातभर उससे मारपीट की। बाद में बाल काट दिए और मुंह काला कर दिया। मारपीट से वह बेहोश हो गया। आरोपियों को आईपीसी की विभिन्न धाराओं 342, 323, 327 और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया। सिंह ने कहा, ‘उन पर आरोप अभी सही साबित नहीं हुए हैं, जांच जारी है।’
Comments
Post a Comment