- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
वाह भाई वाह ❤️
ये है 6 साल का 'वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन'
इस बहादुर बालक का नाम ब्रिजर वॉकर है. अमरीका के वायोमिंग में घर है. कुछ दिन पहले ब्रिजर की छोटी बहन पर कुत्ते ने हमला किया. ब्रिजर बिना कुछ सोचे अपनी बहन की मदद के लिए आगे आया और कुत्ते के हमले का शिकार हो गया. चेहरे समेत नन्हे शरीर पर कई चोटें आईं. पूरे 90 टांके लगे.
इस बारे में ब्रिजर की आंटी निकोल ने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी. पोस्ट वायरल होकर वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल तक पहुंची. फिर इस बालक की दिलेरी देखकर ये तय हुआ कि ब्रिजर को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन की मानद उपाधि दी जाएगी. चैंपियन वाली बेल्ट भी भिजवाई जाएगी.
ब्रिजर को कई हस्तियां अपना प्यार पहुंचा रही हैं. बॉक्सिंग काउंसिल ने कहा- ब्रिजर तुम हीरो हो!
न्यूज़ सोर्स - BBC हिंदी
Comments
Post a Comment